IPL 11 is the First season of West indian cricketer Evin lewi. Everything In india is new for Evin lewis. but love for hitting sixes is exception. This carrebean player is Limited over specialist and has scored lots of century in T-20 cricket. So have a look on Evin lewis's cricket Career and also know about his cricket mentor. Watch video.
बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया। जहाँ मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को 46 रनों से मात दी। मुंबई की इस जीत में उसके सलामी बल्लेबाज इविन लुईस का बड़ा हाथ रहा। लुईस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 65 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 चौके निकले। लेकिन, क्या आपको पता है इविन लुईस कौन है और वह किस खिलाड़ी को अपना गुरु मानते हैं? नहीं पता, तो चलिए आपको रूबरू कराते हैं मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज से। देखें वीडियो |